वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन एवं स्मार्ट सिटी प्रेस क्लब के तत्वाधान में आज सुबह गवालियर से प्रारंभ हुई पत्रकार याद चेतना यात्रा का शुभारंभ हुआ ।इस दौरान सबसे पहले लक्ष्मीबाई स्मारक पर ग्वालियर पुलिस कप्तान नवनीत भसीन व राजनेताओं सहित श्री राजा बक्षार मंदिर के महंत संजय इतापे व समाजसेवियों ने हरी झंडी दिखाकर पत्रकार यात्रा को रवाना किया। यहां ध्यान देने वाली बात है कि पत्रकार चेतना यात्रा का उद्देश्य पर्यटन संस्कृति एवं ग्रामीण विकास पर विस्तृत रिपोर्टिंग करना है ।
पत्रकारिता चेतना यात्रा में वरिष्ठ पत्रकार डॉ केशव पांडे, डॉ राम विद्रोही ,डॉ सुरेश सम्राट ,वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ,मुकेश तिवारी राजेश अवस्थी लावा ,विजय पांडे, स्मार्ट सिटी प्रेस क्लब के महासचिव आनंद द्विवेदी सुकांत सोनी विवेक पाठक,शेलेंद्र शर्मा, तरुण दीक्षित, योगेश खरे, घनश्याम सिंह, कोमल सिंह, काजल राजपूत के साथ जीवाजी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता संस्थान के विधार्थियो चार दर्जन पत्रकार यात्रा में शामिल रहे।
नूराबाद में गन्ना बेगम की मजार काफी ऐतिहासिक स्थल है। समस्त पत्रकारों ने इस मजार का मुआयना किया । जिसके बारे में विस्तृत जानकारी वरिष्ठ पत्रकार डॉ राम विद्रोही ने दी। साथी पत्रकारों ने वहां के स्थानीय लोगों से वहां कि समस्याएं व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।इसके बाद यात्रा मुरैना पहुंची ,जहां पुलिस कप्तान डॉ असित यादव ,सहित समाजसेवी राम कुमार बंसल व साथी पत्रकारों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। यहां विशेष रूप से वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला संयोजक श्याम पाठक सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे ।चेतना यात्रा का अगला पड़ाव चंबल घाट रहा जहां घड़ियाल विदेशी पक्षियों को देखने के बाद राजेश अवस्थी' लावा 'द्वारा रचित महाकाव्य "चंबल बसुधा "के आवरण पृष्ठ का विमोचन किया गया। अगले लक्ष्य के लिए बढ़ती हुई 'पत्रकार चेतना यात्रा' ग्राम' तौर 'पहुंची ,जहाँ स्थानीय लोगों ने पत्रकार साथियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इसके बाद ग्राम चिमनोनी ,देवगढ़ सहित लगभग आधे दर्जन गांवों में सैकड़ों लोगों से बात करती हुई चेतना यात्रा सबलगढ़ पहुंची ।जहां सभी पत्रकारों ने सबलगढ़ के ऐतिहासिक दुर्ग का भ्रमण किया ,वहां के बारे में जानकारी प्राप्त की। उसके बाद में सबलगढ़ में स्थित रेस्ट हाउस में' सबलगढ़ विकास समिति ' द्वारा पत्रकार चेतना यात्रा का सम्मान व स्वागत समारोह रखा गया था ।जिसकी अगुवाई विकास समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह जादौन कर रहे थे। सभी साथी पत्रकारों को शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया। विकास समिति ने एक ज्ञापन डॉ केशव पांडे को सौंपा जिसमें सबलगढ़ को जिला बनाने की मांग कही गई हैं। इस पत्रकार चेतना यात्रा के दौरान पत्रकार साथियों द्वारा जो अनुभव रहे उसे लिपिबद्ध कर वर्किंग जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन एक पुस्तक प्रकाशित करेगा ।
जिससे इस क्षेत्र की पर्यटन ,संस्कृति, ग्रामीण विकास की संभावनाओ को बल मिलेगा । समूची यात्रा के दौरान लगभग डेढ़ दर्जन चार पहिया वाहनो का काफिला शामिल रहा।यात्रा से लौटते हुए वरिष्ठ पत्रकार डॉ केशव पांडे एवं डॉ सुरेश सम्राट का कहना है कि' यह यात्रा एतिहासिक रही '।इसके बाद जल्द ही पत्रकार चेतना यात्रा के द्वितीय सोपान की तैयारियां की जाएंगी।