आगरा में आज फिर मिले 9 संक्रमित, प्रदेश में कुल 2817 मरीज

बांदा में एक डॉक्टर समेत 10 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब बांदा जिले में संक्रमितों की संख्या 17 पहुंच गई है, जिसमें से चार लोग ठीक हो चुके हैं। नए संक्रमितों में से सात बांदा जिले के हैं, जबकि तीन चित्रकूट के रहने वाले हैं। 

आगरा में 9 और संक्रमित
आगरा में 9 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने मंगलवार सुबह इसकी पुष्टि की। जिले में अब 630 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।

सिद्धार्थनगर में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
गोरखपुर मंडल के सिद्धार्थनगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां 10 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अब इस जिले में  कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हो गई है। इसकी पुष्टी सीएमओ डॉ सीमा राय ने की है।

गरीबों का पैसा हड़पने वाले बौखला रहे हैं: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहली बार आपदा के समय एक बड़ा राहत पैकेज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत घोषित हुआ। अपने शासन काल में गरीबों, महिलाओं के कल्याणकारी योजनाओं का पैसा हड़पने वालों को आज ये रकम उन गरीबों के खाते में पहुंचते देख बौखलाहट हो रही है। 

ग्रेटर नोएडा: जिम्स में हडताल पर बैठे पैरामेडिकल स्टाफ
ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में छह स्वास्थ्यकर्मियों में कोरोना संक्रमण की खबर मिलते ही पैरामेडिकल स्टाफ धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें कोरोना रिपोर्ट की जानकारी नहीं दी। 

टीम-11 के साथ मुख्यमंत्री योगी ने की बैठक 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनाई गई कोविड 19 टीम-11 के अधिकारियों के साथ बैठक की। 

पिछले तीन दिनों में वापस आए 50 हजार मजदूर
लॉकडाउन के कारण देश के अन्य हिस्सों में फंसे मजदूरों को वापस यूपी लाने के बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मार्च के पहले चरण में 27-29 तारीख के दौरान 6.5 लाख से अधिक प्रवासी मजदूरों को वापस लाया गया। हमने उनके इलाज और खान-पान की व्यवस्था की। वहीं दूसरे चरण, यानी पिछले तीन दिनों में 50 हजार से भी ज्यादा प्रवासी मजदूरों को वापस लाया जा चुका