गर्भवती महिलाओ के लिए विशेष इंतजाम किए चिरुला चैक पोस्ट स्टाफ ने।

कोरोना महामारी के समय सरकारी तंत्र जहां एक और मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहा है तो साथ-साथ उनका मानवीय पक्ष भी सामने निकल कर आ रहा है दतिया झांसी सीमा पर स्थित चिरूला चेकपोस्ट पर  से चलकर आगे जा रहे मजदूर और उनके परिजनों को परिवहन चेक पोस्ट स्टाफ द्वारा खाने और ठहरने की व्यवस्था की गई है साथ ही उनके साथ चल रही गर्भवती महिलाओं को विशेष तौर पर खाद्य सामग्री दी जा रही है इस कार्य में लगे चेक पोस्ट प्रभारी सुरेश पाठक और उनकी टीम का कहना है कि यह संकट का समय है और हर व्यक्ति को इस संकट के दौर में एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए तभी हम इस महामारी से विजय प्राप्त कर सकते हैं।