हैदराबाद एनकाउंटर पर शिवराज सिंह ने जताई खुशी

 


रायसेन-मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हैदरावाद एनकाउन्टर पर जताई खुशी। पूरे देश ने राहत की सांस ली है,और हर तरफ खुशी का माहौल है। दुष्टटों के साथ दुष्टटो जैसा व्यवहार होना चाहिये।किसानो की समस्याओं को सुनने रायसेन आये थे शिवराज।
अपने कार्यकाल में सिमी आतंकी एनकाउंटर मामले में देश भर में सुर्ख़ियों में आये थे शिवराज।