भोपाल i परिवहन विभाग के कर बकायेदारों पर आरटीओ संजय तिवारी ने फ्लाइंग के साथ धरपकड़ की। आपको बता दें की आरटीओ के बड़े कर बकायदार यशवंत सिंह को 800000 का टैक्स जमा करना है। जिसके लिए विभाग चार नोटिस भी जारी कर चुका है।इसी कार्रवाई में दस्ते ने बुधवार को मैसर्स यशवंत की बसों को जप्त करने की कार्रवाई शुरू की।
माफिया पर शिकंजा कस रही सरकार की यह कार्रवाई आईएसबीटी पर शाम 7:30 बजे के दौरान हुई। जैसे ही उड़न दस्ते ने बसों को दबोचा तो बस मालिक और उनके साथियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। किंतु पर्याप्त बल की मौजूदगी में प्रभारी निरीक्षक डीपीएस भदोरिया ने यात्रियों को बसों से उतरवाकर चाबी अपने कब्जे में ले ली। इस दौरान बस ऑपरेटरों ने फ्लाइंग के कब्जे से बस छुड़वाने के लिए कई असफल प्रयास किए। लेकिन पुलिस बल के साथ मौजूद आरटीओ दस्ते ने स्थिति को नियंत्रण में रखा। जानकारी के अनुसार बस मालिक ने अपनी 11 बसों को मौके से गायब कर दिया। हालांकि बकायदारो पर 800000 का बकाया टैक्स जमा करने का नोटिस चस्पा कर दिया गया है ।वही आरटीओ संजय तिवारी का कहना है कि ' रेवेन्यू टारगेट की पूर्ति करने के लिए बचे कर बकायदार बस ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई जारी है । यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी एवं निष्कर्ष यशवंत बाकी बसों को गुरुवार जप्त किया जाएगा।
