ग्वालियर।आज
सुबह एसएएफ के जवान और एक नव विवाहिता ने ग्वालियर किले से कूदकर आत्महत्या कर ली, यह खबर पता चलते ही शहर में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को निगरानी में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्ट मार्टम कराने के लिए शवों को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया गया।
सूत्रो के अनुसार ग्वालियर के हजीरा क्षेत्र में रहने वाले अरुण कुमार एसएएफ 15 बटालियन उज्जैन में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं। अरुण कुमार अपने बड़े भाई की शादी में शामिल होने के लिए ग्वालियर आया हुआ था। शुक्रवार की सुबह परिजनों को खबर लगी की अरुण ने उन्हीं के घर के पास रहने वाली एक नवविवाहिता के साथ किले से कूदकर आत्महत्या कर ली है,, मृतक अरुण के परिजनों का कहना है, मृतक युवती का नाम वर्षा है और उसकी 29 जनवरी के दिन शादी हो चुकी है, अरुण और वर्षा ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की है, यह तो पुलिस की विवेचना के बाद ही पता चलेगा।