मध्यप्रदेश: तेज रफ्तार मोटरसाइकिल खाई में गिरी, तीन की मौके पर मौत, मंदिर जा रहे शिव के दर्शन करने।

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक जबरदस्त हादसा हुआ। जिले में एक तेज रफ्तार से जा रही एक मोटरसाइकिल शुक्रवार को पुलिया से गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सिंगरौली जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर मोरवा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिरकुनिया में हुई।


मोरवा पुलिस थाना प्रभारी नागेंद प्रताप सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान विवेक सिंह (22), राजकुमार सिंह (19) और रवि सिंह (17) के रूप में की गई है। ये तीनों मोरवा पुलिस थाना क्षेत्र के झिंगुरदा गांव के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि हादसा सुबह करीब नौ बजे उस वक्त हुआ, जब ये तीनों इस मोटरसाइकिल से दुधमनिया गांव स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर दर्शन करने जा रहे थे।

सिंह ने बताया कि बिरकुनिया स्थित पुलिया के पास पहुंचते ही तेज गति से जा रही उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और वे वाहन सहित लगभग 30 फुट गहरी खाई में जा गिरे जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।