समाजसेवा का अनुकरणीय उदाहरण हैं, श्री राजा वाक्षर महाराज भक्त मंडल का प्रयास कहा,डॉ. पांडे ने।

श्री राजा वाक्षर महाराज मंडल द्वारा जे एच हॉस्पिटल परिसर में मरीजों को कम्बल एवं फल का वितरण किया गया। आज आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार डॉ केशव पांडे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के महंत संजय इतापे ने की ।विशिष्ट अतिथि के रूप में बीज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव मौजूद थे।कार्यक्रम में भक्तजनों ने जे एच हॉस्पिटल में भर्ती मरीज के बेड पर जाकर उन्हें कंबल एवं फल का वितरण किया ।श्री राजा वाक्षर महाराज भक्त मंडल द्वारा प्रतिवर्ष इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डॉक्टर केशव पांडे ने कहा ।कि इस तरीके के कार्य समाज सेवा के अनुकरणीय उदाहरण है उन्होंने श्री राजा वाक्षर महाराज भक्त के प्रयासों की सराहना की