खबर अशोक नगर से है जहाँ प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के दो रूप सामने आये। पहली बात ये कि मंत्री जी अपने समर्थकों के साथ छोले टिक्की खाने दुकान पर रुके। लेकिन इस कारण करीब 30 मिनिट ट्रेफिक जाम लगा रहा।जाम सड़को के दोनों तरफ लगा रहा । मंत्री जी के साथ करीब 15 से 20 गाड़ियों का काफिला साथ था। यह दुकान रेस्ट हाउस के सामने थी। हालाकि चाट का शोक तो रेस्ट हाउस में भी लिया था सकता था। पर समझने वाली बात है, कुछ अलग करने की चाह में जनता पेरेशान हो गई ।वैसे इस मामले में मंत्री जी की सरलता दिखती है,किंतु विपक्ष को कोई ना कोई बात चाहिए बोलने के लिए।
वही दूसरी ओर,,,,,,,

श्रम मंत्री का काफिला अशोकनगर से ईसागढ़ होते हुए ग्वालियर जा रहे था।तभी श्रम मंत्री अपनी मानवता और वेदना का परिचय दिया। दरसल रास्ते में एक बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घायल को देख मंत्री जी ने डायल हंड्रेड बुलाकर कर घायल को अस्पताल भेजा ।इस दौरान मंत्री महेंद्र सिंह आधे घंटे खड़े रहे।इसके बाद अपनी जिम्मेदारी समझते हुये,अशोकनगर कलेक्टर को इलाज के लिए समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिये।
#पहली तस्वीर में चाट का चटकारा लेते मंत्री जी।
#दूसरी में लगा हुआ ट्रेफिक जाम।
#तीसरी तस्वीर में घायल की मदद करते मंत्री जी।