ग्वालियर।स्वर्ण रेखा नाले का काला पानी आज सात साल के रचित को काल बनकर ले गया।क्या जान पहचान के,क्या अंजान,जिसे ये दुखद खबर पता लगी,उसकी आंखे नम हो गई ।पिता पहले ही दुनिया छोडकर जा चुके थे।अब वो अपनी माँ के लिए जीने की आस था।
खबर आज दोपहर की है,जब सात साल का बच्चा स्वर्ण रेखा नाले में बह गया।नाले के पास रहने वाले युवक नीरज चौहान ने बच्चे को बचाने का प्रयास किया किंतु पानी का बहाव तेज होने के कारण वह असफल रहा।मामले की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू किया गया।यह रेस्क्यू ओपरेशन पूरे दो घन्टे चला।सूत्रो के अनुसार बच्चे का नाम रचित श्रीवास्तव ,जो की कोटेवाला महोल्ला किला गेट का बताया जा रहा है।दो घन्टे के रेस्कयू के बच्चा मिला,तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया।किंतु वह दम तोड़ चुका था।जानकारी के अनुसार रचित नाले में बॉल लेने के लिए गया था।