युवती ने की शादी का झांसा देकर दूसरी लडकी से शादी करने की शिकायत, लडके की शादी रूकवाने एसपी से गुहारI

युवती ने की शादी का झांसा देकर दूसरी लडकी से शादी करने की शिकायत, लडके की शादी रूकवाने एसपी से गुहारi


 


  विदिशा I  आज सुबह हरिपुरा में रहने वाली एक युवती ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी को एक लिखित ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने विदिशा के स्वर्णकार कॉलोनी में रहने वाले लोकेंद्र डागा पर शादी के लिए झांसा देने का आरोप लगाया... उन्होंने यह भी बताया कि युवक ने युवती से शादी करने का प्रस्ताव रखा था। शादी के लिए झांसा देता रहा अब वह किसी और लड़की से गुपचुप शादी कर रहा है। युवती ने अपनी शिकायत में एसपी से उक्त शादी को रोकने की मांग की है। शादी न रुकने की सूरत में उसने आत्महत्या की चेतावनी दी है।... इस पूरे मामले में प्रभारी एसपी ने सीएसपी को जांच करने के निर्देश दिए हैं।