बेमौसम बरसात ने लोगों को डराया एक और खरोरा से संघर्ष कर रहे लोगों को यह उम्मीद है कि देश में गर्मी की स्थिति में करोना की भयावहता में कमी आएगी लेकिन देखा जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश और देश के विभिन्न भागों में बेमौसम बरसात हो रही है इस बरसात से जहां किसान साथ ही सामान्य व्यक्ति भी चिंतित नजर आ रहा है एक ओर किसान की फसल बर्बाद हो रही है तो वहीं आम लोगों को यह चिंता सता रही है कि बरसात से यह रोग कहीं अपना बड़ा रूप अख्तियार ना कर ले आज सुबह से ग्वालियर और उसके आसपास के क्षेत्रों में तेज बरसात हो रही है इस बरसात से घर में बैठे लोग चिंतित हैं।
बेमौसम बारिश कोरोना को दे सकता है बड़ा रूप