घर के कमरे में मिला महिला का शव,मृतक के परिजनों का कहना है गला दबाकर की है मौत।

शर्मा फार्म हाउस रोड़ इलाके में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में आज के दिन मौत हो गई।इस मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है ,की महिला का शव घर के कमरे में पड़ा मिला है। मृतक का नाम ज्योति सैन है ,उम्र 37 साल, पति का नाम रामभरत सैन है ।मृतक महिला की शादी को लगभग 19 वर्ष पूर्व हो गये है।मृतक की मौत के कारण का फिलहाल खुलासा नही हो सका है।लेकिन पुलिस मृतक महिला की मौत का पता लगाने में जुटी हुई है।मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक की मौत गला दबाकर की गई है।इस मामले में पुलिस अभी कुछ नही कह सकती कि मौत गला दबाकर हुई है ,कि नही। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि कैसे हुई महिला की मौत