कोरोना वायरस अब विश्व के सामने एक बड़ा संकट है। चीन, यूरोप, अमेरिका इससे बुरी तरह प्रभावित है। इसका असर अब भारत में भी देखने को मिल रहा है। तीन सौ से उपर इससे संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सामने आया है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से खुद पर कर्फ्यू लगाने की मांग रविवार को की थी। उसी के तहत व्यापारियों ने प्रधानमंत्री का जहां समर्थन करते हुये अपने प्रतिष्ठान 23 और 24 मार्च को भी बंद रखने का निर्णय लिया है। वहीं रविवार को सुबह से ही पूरा शहर कफ्र्य की चपेट में रहा। सभी लोग इस संक्रमण से बचने के लिए घरों में कैद है। इक्का दुक्का जो भी बाहर निकल रहा है उससे पुलिस कर्मी जाने का कारण पूछ रहे है। हाईवे पर भारी वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह नदारत दिख रहा है।
जनता कर्फ्यू,पूरा ग्वालियर शहर लॉक डाउन।