जयारोग्य अस्तपाल में भीड़ ने युवक को पीट कर किया बेहोश, पुलिस आई और ले गई युवक को थाने ।

जयारोग्य अस्पताल में रविवार के दिन एक युवक को भीड़ ने चोरी करने के शक में युवक को जमकर पीटा।जया आरोग्य अस्पताल में उपस्थित भीड़ ने युवक को बेल्टों से सड़क पर जमकर पिटाई की।युवक की पिटाई इतनी की ,कि युवक के कपड़े भी फट गये और युवक बेहोश होकर सड़क पर गिर गया।जानकारी के अनुसार पता चला है ,कि युवक चोरी करता था और भीड़ का भी कहना है कि युवक अस्पताल से लोगो के मोबाइल और पैसे चोरी करता था।शनिवार के दिन भी युवक ने मोबाइल चोरी किया।इसलिए भीड़ ने युवक को पकड़ कर मारा, भीड़ में उपस्थित किसी एक युवक ने डायल 100 पुलिसको कॉल किया और डायल 100 कुछ ही समय मे अस्पताल पहुँच कर युवक को अपनी गाड़ी में बैठाकर कम्पू थाने ले गई।