विश्व मे छाये कोरोना महामारी के संकट के इस दौर में जहाँ सरकारी स्तर पर आम लोगों के लिये सहायता प्रदान की जा रही है।तो वही दूसरी ओर परमार्थ के कार्य मे जुटी कुछ संस्थाए इस समय आगे आकर समाज सेवा का बेहतर कार्य कर रही है।आज श्री राजा बाक्षर महाराज भक्त मंडल एवं वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में गरीब बस्तियो में मास्क एवं खाद्यान सामाग्री का वितरण किया गया।संस्था द्वारा हर व्यक्ति तक खाद्यान सामाग्री पहुचाने के उद्देश्य से पैकेट बना कर उनके निवास स्थान पर जाकर सामाग्री प्रधान की गई ।साथ ही उन्हें मास्क एवं कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी दी गई।वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक डॉ. केशव पाण्डे एवं श्री राजा बाक्षर महाराज भक्त मण्डल मंदिर के मैन श्री संजय इतापे के मार्ग दर्शन में चले इस अभियान में पत्रकारपरमार्थ एवं समाज सेवियों ने सहयोग किया।वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डे ने कहा कि इस तरह के कार्य सराहनी है और अन्य संस्थाओं को भी इस तरह की पहल करनी चाहिये वहीं मैन इतापे ने कहा कि श्री राजा बाक्षर महाराज भक्त मण्डल समाज सेवा के प्रत्येक कार्य के सदैव आगे रहता है।
उन्होंने कहा यह कार्य लॉक डाउन तक जारी रहेगा।ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे।इस अवसर पर पत्रकार रवि शेखर, गजेन्द्र शिवहरे ,तरुण दीक्षित,कोमल सिंह ,बी एल गौतम श्री राजा बाक्षर महाराज मण्डल के सुनील भदौरिया, हेमंत सोनी, नीरज कारीरा प्रदीप प्रजापति बड़ी संख्या में भक्त जन मौजूद रहे
झुग्गी झोपड़ीयो में बांटा खाद्यान श्री राजा बाक्षर महाराज भक्त मण्डल और वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा