कांग्रेश और मुख्यमंत्री अपनी सरकार की अक्षमता छुपाने के लिए इस प्रकार के हल्के आरोप लगा रहे हैं जो किसी को भी गले नहीं उतर रही


कमलनाथ के मंत्री पीसी शर्मा का दावा-विधायकों पर किया गया है तंत्र-मंत्र का प्रयोग


प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का एक बयान आज दिन भर खासा सुर्खियों में रहा ।उन्होंने कहा, कि बागी विधायकों पर तंत्र मंत्र का प्रयोग किया गया है ।उनके इस बयान के बाद एक नई बहस चल गई जहां हम लोगों का कहना है ।इस वैज्ञानिक युग में भला इस तरह की की बात कितनी तर्कसंगत है वहीं दूसरी ओर भाजपा नेताओं का कहना है ।कि अगर मध्यप्रदेश के बागी विधायकों पर तंत्र मंत्र का प्रयोग किया गया है। तो फिर गुजरात के विधायकों और अन्य असंतुष्ट कांग्रेस नेताओं पर किसने तंत्र-मंत्र किया है।