कोरोनावायरस के चलते श्योपुर नगर पालिका प्रशासन नहीं है गंभीर आम लोगों की गुहार हवा में उड़ा रहा है ,

श्योपुर वार्ड नं 1 में नही हो रही है सफाई, सफाई न होने के कारण फैल सकता है, कोरोना वायरस ।नगर पालिका श्योपुर को सूचित किया लेकिन  नगर पालिका ने अनसुना कर दिया ,और जब वहाँ के नागरिकों ने सी एम ओ को यह सूचना दी तो सी एम ओ ने अपना पल्ला साफ  करते हुऐ बोला कि 181 पर बात करो।श्योपुर नगर पालिका प्रशासन कर रहा है कि बढ़ी अनहोनी का इंतजार।होली से पहले की है ये गन्दगी अभी तक नही की है सुनवाही।