कोरोना से बचाव को लेकर क्षेत्र में जागरूकता बढ़ रही है। मंगलवार को सिंगाही से आई बरात में दूल्हे सहित चार बराती मास्क लगाकर कन्या पक्ष के यहां पहुंचे। द्वारचार पर दूल्हे के हाथ सैनिटाइज कराए गए तो बाद में पंडित जी ने मास्क लगाकर शादी की रस्में पूरी करवाईं। बुधवार को वर-वधू की विदा कर दिया गया। कस्बा निवासी बालकराम की पुत्री रूबी का विवाह सिंगाही के संदीप के साथ तय हुआ था। 24 मार्च को शादी की तिथि निर्धारित की गई। बाद में कोरोना के संक्रमण के चलते शादी सादगी से करने का निर्णय किया गया।
निर्धारित मुहूर्त पर मंडप के नीचे वर-वधू के अलावा पंडित जी और घर के लोग मास्क लगाकर बैठे। फेरों के बाद जब कलेवा का समय आया तो मोबाइल से सूचना देकर दूल्हे के छोटे भाई को सिंगाही से बुला लिया गया। सहबाला भी मास्क लगाकर आया। बुधवार का बरात को सादगी से विदा किया गया।