मार्च का महीना सरकारी महकमें में टारगेट का होता हैं।सरकारी राजस्व की बसूली को लेकर इन दिनों परिवहन महकमे के कर्मचारी रात दिन लगे हुये है।देश मे मंदी का असर राजस्व बसूली पर दिखाई दे रहा है।वहीं इस सबके बीच कुछ अधिकारी अपनी बेहतर रणनीति से समय से पूर्व ही लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब हो रहे है।
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर बैरियर को राजस्व 2019-20 में 31 मार्च 2020 तक 20006000 रुपये का लक्ष्य दिया गया था।लेकिन बैरियर प्रभारी टी.पी.एस भदौरिया एवं उनकी टीम द्वारा 5.3.2020 को ही निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया।बैरियर प्रभारी श्री भदौरिया ने इस उपलब्धि का श्रेय परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं बैरियर के कर्मचारियों को दिया है।उन्होंने कहा कि शेष 26 दिन अधिकाधिक राजस्व संग्रहण करने का प्रयास जारी रहेगा।