नायब तहसीलदार ने स्वयं ट्रेक्टर चलाकर किया ओला प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, तहसील सबलगढ़ क्षेत्र में ओला से प्रभावित ग्रामो का नायब तहसीलदार नरेश शर्मा ने स्वय ग्रामो में पहुंचकर दौरा किया। ओलावर्ष्टि से प्रभावित ग्राम जोन्सिल, बेरखेड़ा, बमसोली, बातेड, का राजस्व विभाग द्वारा मुआयना किया गया।तथा फसलों के नुकसान का भौतिक सत्यापन किया गया।
सबलगढ़ क्षेत्र में ग्राम जोन्सिल, बातेड, बेरखेड़ा, में फसलों का नुकसान हुआ है।इसके अलावा बमसोली पंचायत के अन्य क्षेत्रों और बीहड़ वाले इलाकों में भी नुकसान बताया जा रहा है। जिसका आकलन भी सर्वे दल द्वारा किया जायेगा। जिससे किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जा सके।ओला से प्रभावित ग्रामो के मुआयने के समय पटवारी बृजेश त्यागी,अमित मांझी, राजेश सिकरवार, रवि धाकड़ , रामअवतार शाक्य, सोनम कुशवाह मौजूद थे।
नायब तहसीलदार द्वारा सभी ग्रामो में जल्द से जल्द नुकसान के आंकलन के निर्देष पटवारियो को दिए गए हैं।नायब तहसीलदार नरेश शर्मा द्वारा बताया गया। कि क्षेत्र के ओला प्रभावित क्षेत्रों में किसानों को शासन के नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।
ओलावृष्टि से बेहाल किसान,आंकलन करने पहुँचा प्रशासन।