सांप या चमगादड़ नहीं चूहों से फैलता है हंता वायरस, कोरोना ही तरह ही हैं ,इसके भी लक्षण

कोरोना वायरस के बाद अब चीन में हंता वायरस ने दस्तक दी है। इससे वहां के युनान प्रांत में एक व्यक्ति की मौत की भी सूचना है। सोशल मीडिया पर #HantaVirus खूब ट्रेंड कर रहा है। अब चूंकि महामारी बन चुके कोरोना वायरस से पूरी दुनिया पहले से ही परेशान है और वो भी चीन से ही दुनियाभर में फैला है, ऐसे में एक नए वायरस के आने से लोग दहशत में हैं। इस बीमारी के फैलने को लेकर भी तरह-तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। ऐसे में भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है


लांकि गनीमत है कि कोरोना वायरस की तरह हंता वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है, लेकिन इसके संक्रमण का पता लगाने में डॉक्टरों को एक से आठ हफ्तों का समय लगता है। जबकि कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने में अधिकतम 14 या 15 दिन का समय लगता है।


हंता वायरस के लक्षण लगभग कोरोना वायरस की तरह ही हैं। अगर कोई इंसान इस वायरस से संक्रमित है तो उसे बुखार, सर्दी, बदन दर्द और उल्टी आने जैसी समस्या हो सकती है। इसके अलावा सांस लेने में भी दिक्कत हो सकती है। इससे संक्रमित व्यक्ति की जब हालत बिगड़ती है तो उसके फेफड़ों में पानी भरने जैसी समस्या भी हो सकती है।