शादी समारोह मे आये युवक की गोली मारकर हत्या,मैरिज गार्डन के गार्ड पर लगा आरोप।

रामादीपूरा स्थिति स्वयंवर मैरिज गार्डन में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को शादी समारोह में शामिल होने आये युवक की गोलीमार हत्या कर दी हत्या का आरोप मैरिज गार्डन के गार्ड पर है।जानकारी के अनुसार स्वयंवर मैरिज गार्डन में गुरुवार को एक शादी समारोह आयोजित किया गया था।तभी आधी रात के दिन फटाके चलाने को लेकर शादी समारोह में विवाद हो गया।इसी विवाद में शादी समारोह में शामिल होने आये गौरभ खटीक नामक युवक भी शादी समारोह में हो रहे विवाद को देख रहा था।तभी मैरिज गार्डन के गार्ड ने अपनी बंदूक से गोली चला दी। जो गौरभ खटीक को लगी और गौरभ खटीक की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक मुरैना शहर के रहने वाले थे।लेकिन ग्वालियर शिंदे की छावनी पर रहते है।पुलिस की जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है,कि मृतक अपने दोस्त खान की बहन की शादी समारोह मे शामिल हुआ था।गार्ड  की गोली गौरभ खटीक को लगते ही मौत हो गई। तभी गार्ड वहाँ से भागने की कोशिश की तो वहाँ उपस्थित लोगों ने गार्ड को पकड़  कर बहुत पीठा जिससे गार्ड घायल अवस्था मे हैं।गार्ड का नाम श्याम सिंह तोमर है