जाको राखे साइयां मार सके ना कोई यह कहावत कई बार अलग-अलग तरह से लोगों द्वारा इस्तेमाल की जाती है लेकिन यह कहावत एक बार फिर चरितार्थ हो गई कोरोना महामारी की चपेट में आए बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कि लगातार रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही थी और माना जा रहा था कि वह कोरोना के मकड़जाल में पूरी तरीके से जकड़ गई है लेकिन कल आई रिपोर्ट के बाद कनिका और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली रिपोर्ट और उनकी हालत में सुधार के बाद अब हॉस्पिटल से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है कोरोना से लड़ रहे लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है
Coronavirus in India: मशहूर बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को आखिरकार सोमवार (6 अप्रैल, 2020) को संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGIMS) से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना के छठे टेस्ट के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। हॉस्पिटल से छुट्टी के बाद कनिका कपूर 14 दिनों तक घर पर क्वारंटाइन रहेंगी। SGPGIMS की PRO कुसुम यादव ने बताया कि कनिका को घर जाने की अनुमति दे दी गई है।
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को 20 मार्च कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले लगातार पांच कोरोना टेस्ट में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। हालांकि शनिवार और रविवार को दो अलग-अलग रिपोर्ट निगेटिव आईं। बता दें कि कनिका देश में घातक वायरस की जद में आने वाली पहली बॉलीवुड सेलिब्रिटी हैं।