बीएसएफ एकेडमी के कोरोना संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई।

कोरोना महामारी को लेकर देश भर में एक ओर जहाँ लोग डरे हुये हैं। तो वहीं दूसरी ओर इस बीमारी को लेकर कुछ सकारात्मक खबरे भी सामने आ रही है।कुछ दिन पूर्व टेकनपुर बीएसएफ एकेडमी में कोरोना संदेह को लेकर लिये गए सेम्पल की जांच आज आ गई है।इन जाँचो में बीएसएफ ऑफिसर की पत्नी की रिपोर्ट भी निगेटिव आई,कुल 33 सैम्पल बीएसएफ से गये थे,सभी की रिपोर्ट नगेटिव आई है। इन आई हुई रिपोर्ट के बाद में डरे हुये लोगो मे कही न कही एक आशा की किरण जागी।